Last modified on 9 मई 2011, at 09:39

विश्वास / नरेश अग्रवाल

मुश्किलों से लडऩे के लिए
कोई अस्त्र नहीं है मेरे पास
अस्त्र के नाम पर
सिर्फ एक विश्वास है
हर लड़ाई में मैं
उसे ही बचाने की कोशिश करता हूं
क्योंकि यही मुझे बचाये रखता है ।