भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे और मैं / कुँवर दिनेश
Kavita Kosh से
प्रात:
मैं हूँ उगता सूरज
वे
झुकाते हैं सिर
और चढ़ाते हैं
भेंट भी
क्योंकि मेरे पास है
प्रचुर प्रकाश
उन्हें देने के लिए।
मध्याह्न:
मैं हूँ तपता सूरज
वे
झुकाते हैं सिर
मैं उष्णता में
उनकी भेंट का
करता हूँ प्रत्यार्पण
वे
समझ नहीं पाते हैं
मेरा हृदय।
सायं:
मैं हूँ डूबता सूरज
वे
फेर लेते हैं मुंह
क्योंकि मेरे पास
है अल्प अब
उन्हें देने के लिए।
रात्रि:
मैं छिप जाता हूँ
बचाने को
अपने स्वयं को
क्योंकि अब मेरे पास
कुछ भी नहीं है
उन्हें देने के लिए-
न वह प्रकाश
और न वह उष्णता।