भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे और हम / अरुण कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने आज़ाद हैं वे लोग
जो रीठे के खोल में सूखी गुठली-सा
बज रहे हैं लगातार निर्द्वन्द्व
उन्हें छूएगी कौन हवा
उन्हें कहे कौन कि एक हाथ है बाहर
जो उन्हें बजाता है बार-बार

उन्हें कहे कौन की गति उनकी
उसी अदृश्य हाथ की गति है ।
मैं कहाँ हूँ उतना आज़ाद
मै उतना ही बँधा हूँ जितना आज़ाद
मैं गर्भ में पलते बच्चे-सा
बँधा हूँ
आज़ाद हूँ
मुझमें साँस बन रही है हर हवा ।