भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे भी नहीं बन पाएँगे बड़े / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
जब भी उठाती हूँ कलम
फ़र्श खिसखिसाने लगता है
छत के काने जालों से भर जाते हैं
रसोई में बर्तन लड़ने लगते हैं
चूहे और बिल्ली झगड़ने लगते हैं
पति के चेहरे पर झलकने लगता है तनाव
‘आज कुछ स्पेशल खाने का मन था’
वही झाडू, पोंछा, रसोई
बच्चों की जरूरतें वही
पति की चाहतें
सब कुछ वही...वही
औरतों का दायरा बहुत ही छोटा होता है
निकल नहीं पातीं
प्रेम, पति, घर-परिवार से बाहर
लोपामुद्रा और रोमाशा थीं ऋषिकाएँ
की वैदिक मन्त्रों की रचना
पर वर्ण्य-विषय वही का वही
सोच सकती हैं बड़ा
न लिख सकती हैं
सच तो यह भी है
न हों अगर औरतों के दायरे छोटे
वे भी नहीं बन पाएँगे बड़े।