भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वैस की निकाई, सोई रितु सुखदाई / घनानंद
Kavita Kosh से
वैस की निकाई, सोई रितु सुखदायी, तामें -
वरुनाई उलहत मदन मैमंत है ।
अंग-अंग रंग भरे दल-फल-फूल राजैं,
सौरभ सरस मधुराई कौ न अंत है ॥
मोहन मधुप क्यों न लटू ह्वै सुभाय भटू,
प्रीति कौ तिलक भाल धरै भागवंत है ।
सोभित सुजान ’घनाआनँद’ सुहाग सींच्यौ,
तेरे तन-बन सदा बसत बसंत है ॥