Last modified on 22 फ़रवरी 2023, at 23:23

शब्द की समझ / कुमार कृष्ण

शब्द अपने कन्धों पर
उम्मीद की बोरियाँ उठा कर
चलते रहते हैं दिन-रात नंगे पाँव
वे आते हैं चुपचाप
कविताओं से प्यार करने
जान चुके हैं वे-
मनुष्य ही थपथपा सकता है
उनके थके कंधों को
तमाम देवता नहीं समझते
कविता की भाषा।