भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्द पाठ / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौन नहीं
शब्द

बोलो
बोलने से कुछ होता है

माँ अपने बच्चे को
बोलना सिखा रही है

बोलो बेटे, बोलो
’राम ने रावण को मारा’

’आम ने’ नहीं ’राम ने’

रावण को
हाँ हाँ ’रावण को’

’माला’ नहीं
          ’मारा’

हाँ हाँ ’मारा’ ।