भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर-1 / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ये शहर
आदमियों का जंगल है
सड़क/अजगर सी पड़ी है
धुआँ धमनियों में
और लहू चिमनियों में बसता है
‘‘स्नेक गार्डन’’ में
डर किस बात का भला
कोई साँप मरता है ?