भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शाम से रास्ता तकता होगा / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम से रास्ता तकता होगा
चांद खिड़की में अकेला होगा

धूप की शाख़ पे तनहा-तनहा
वह मुहब्बत का परिंदा होगा

नींद में डूबी महकती सांसें
ख़्वाब में फूल-सा चेहरा होगा