भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संसद में आरोप उछाले गए सदा/ विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
संसद में आरोप उछाले गए सदा
इक दूसरे में खोट निकाले गए सदा
हमें ल्गा वे अब पद से हट जाएँगे
वे अपनी कुर्सियाँ बचा ले गए सदा
फ़सलों से मेहनत का प्रतिफल नहीं मिला
आँधी और तूफ़ान उड़ा ले गए सदा
सर्दी-गर्मी निर्धन के प्रतिकूल ही रहे
चौमासे सुख-चैन बहा ले गए सदा
झूठ हुआ वाचाल और है गूँगा सच
अँधियारों से छले उजाले गए सदा