भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच-सच कह दो पापाजी ! / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
बात-बात पर गुस्से में न डाँटो हम को पापा जी !
हम बच्चों के मन में क्या है, ये भी समझो पापा जी !
बचपन में तो कभी आप भी
करते होंगे शैतानी ।
थोड़ा बहुत बहानेबाज़ी,
थोड़ी-सी आनाकानी ।
टाला-टूली करो न हमसे,
सच-सच कह दो पापा जी !
ह~म्सी-ख़ुशी के कुछ पल ही तो
मिल पाते हैं दिन-भर में ।
उछल-कूद करने को लेकिन
जगह नहीं दिखती घर में ।
अपने इस छोटे से घर का
नक़्शा बदलो पापा जी !
भीतर-भीतर जी न घुटता
तो बोलो, हम क्यों कहते ?
डाँट आपकी या मम्मी की
सुबह-शाम यूँ क्यों सहते ?
कभी बाग में हमें घुमाने को भी
निकलो पापा जी !