भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सज गई गुड़िया / मोहम्मद साजिद ख़ान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ताती-ताती पुड़िया
सज गई गुड़िया
देखो शहनाई-सी
बज उठी गुड़िया ।

गुड्डे की शादी में
देख रहे बाराती
नाच उठी-नाच उठी
नन्ही-सी चिड़िया ।

कन्नड़, मराठी हो
या फिर हो पंजाबी
गीत सभी जानती
असमी या उड़िया ।

बात बहुत करती है
हँसते हैं लोग सब
चलती है झूम-झूम
बनकर जब बुढ़िया ।