भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सत्ता हो प्रकाश की / राजा अवस्थी
Kavita Kosh से
उजियारे की संतानों के
घर भी अँधियारे आते हैं,
उजियारे के लिये
जलाने और बचाने पड़ते दीपक।
सरक-सरककर तिमिर सपोले
दशों दिशायें नाप रहे हैं;
कुम्भकार को प्यास मारती
कुछ ऐसे अभिशाप रहे हैं;
सत्ता हो प्रकाश की
ऐसे स्वप्न जिन्हें प्रायः आते हैं,
उन्हें स्वयं जलना होता है
और स्वयं वे गढ़ते दीपक।
अंधकार के पन्नों पर जब
ज्ञान कलम लेकर लिखता है;
साधारण व्यक्तित्व निखरकर
वाल्मीकि ऋषि बन दिखता है;
सूरज तो सूरज है आखिर
सब कुछ भासित कर देता है,
लेकिन रसातलों से लेकर
आसमान तक चढ़ते दीपक।