भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपने / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दृढ़ता से थामे रखो सपनों को
क्योंकि सपनों के मरने पर
ज़िन्दगी हो जाती है
टूटे पंखों वाली चिड़िया
जो उड़ न सकती।

दृढ़ता से थामे रखो सपनों को
क्योंकि सपनों के चले जाने पर
ज़िन्दगी हो जाती है बंजर खेत
बर्फ़ से जड़ीभूत।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’