भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सभी दिखाएँ उर से छूकर / रामकुमार वर्मा
Kavita Kosh से
सभी दिखाएँ उर से छूकर
फैला यह उदार अम्बर है।
और बादलों के काले
कारागृह में बन्दी सागर है॥
कैसा वह प्रदेश है, जिसमें--
एक उषा, वह भी नश्वर है।
उज्ज्वल एक तड़ित है जिसका--
जीवन भी केवल क्षण भर है!!
इस जीवन की व्यथित कल्पना
आज समय-गति-सी चंचल है!
नभ से सीमित आज न जाने
क्यों मेरा यह स्वर निर्बल है!!