भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्बन्धों की यात्रा में / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
सम्बन्धों की यात्रा में
मैं अपरिचित
सहयात्री रही तुम्हारी
तुम्हीं से तुम्हें
चाहती हुई- सी
या माँगती हुई–सी
स्वयं को तुमसे।