भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सम्बन्ध / लीलाधर जगूड़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊँचे पेड़ !
तुमने आकाश को
और चिड़िया ने तुम दोनों को
अपनाया
क्या वे तुम पर वैसे ही नहीं उतरतीं
जैसे स्टेशन पर लोग?