भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरासर झूठ बोले जा रहा है / प्रताप सोमवंशी
Kavita Kosh से
सरासर झूठ बोले जा रहा है
हुंकारी भी अलग भरवा रहा है
ये बंदर नाचता बस दो मिनट है
ज्यादा पेट ही दिखला रहा है
दलालों ने भी ये नारा लगाया
हमारा मुल्क बेचा जा रहा है
मैं उस बच्चे पे हंसता भी न कैसे
धंसा कर आंख जो डरवा रहा है
तुझे तो ब्याज की चिन्ता नही है
है जिसका मूल वो शरमा रहा है
सुना है आजकल तेरे शहर में
जो सच्चा है वही घबरा रहा है