भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँप और आदमी / माया मृग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीतर जागा साँप!
फुत्कारा- ज़हर उगला,
भीतर सब ‘नीला’ हो गया!
आँखों पर, पलकों में
कालिख उतर आई,
ज़ुबान पर पहले से कहीं ज़्यादा
मिठास आ गई!
भीतर फैलता ज़हर
मीठा लगने लगा,
आदमी शनैः शनैः मरने
लगा,
साँप शनैः शनैः बढने लगा!