भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामने इक ख़्वाब की दीवार थी / आनन्द किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सामने इक ख़्वाब की दीवार थी
पर हक़ीक़त दूर उसके पार थी

कोई शीशा था वहाँ पत्थर कोई
हर किसी की ज़िन्दगी बेज़ार थी

रात भर बैठा रहा सर्दी में वो
धूप की उसको बड़ी दरकार थी

दौरे हाज़िर में है जैसे बर्फ वो
जो क़लम इक आग की तलवार थी

मेहरबानी दोस्तो की, शुक्रिया
ज़िन्दगी दुश्वार है दुश्वार थी

हम कभी 'आनन्द' हारे थे नहीं
जिससे हारे, वक़्त की रफ़्तार थी