भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिर्फ़ एक लड़की जगा सकती है / गून ल्यू
Kavita Kosh से
|
यार,
मेरी आत्मा के
कमरे में
शान्ति से
सोया हुआ है प्यार
जिसे
जगा सकती है
सिर्फ़ एक लड़की
मैं अब तक
नहीं जानता उसे
रूसी भाषा से रूपांतरण : जनविजय