भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीने पर किताबें / हर्षिता पंचारिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.
किताबों को सीने पर रखते हुए
मैं महसूस करती हूँ कि,
अगर पीड़ाओं का बोझ
शब्द नहीं उठाते तो
तो दुनिया में नमक का भार कितना होता?

2.
देखना!
जाते जाते
मृत्यु के देवता से
मेरा बस इतना ही हठ होगा,
कि टाँकने दो कुछ किताबें
मेरे सीने पर,

कहीं पीड़ाओं के देश में कंधो की अनुपस्थिति
अवसाद की स्थिति का कारक ना बन जाएँ।

3.
ईश्वर से माँगती हूँ अपने पुनर्जन्म में
एक किताब बनना,
ताकि
तुम्हारे सीने पर सोने के लिए
मुझे बहाने ना खोजने पड़े।