Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 18:23

सुर्ख़ियों में / केशव

सुर्खियों में
हत्या
सुर्ख़ियों में
बलात्कार
सुर्ख़ियो में नहीं
किसी का अविश्वसनीय प्यार
सुर्ख़ियों में
दंगे
सुर्ख़ियों में
कर्फ्यू
सुर्ख़ियों में नहीं
हम कहाँ नंगे
सुर्खियों में
आतंक
सुर्खियों में
साधु-संत
सुर्ख़ियों में नहीं
बंजर
अचानक
खिल आया बसंत
सुर्खियों में हार
सुर्खियों में जीत
सुर्खियों में नहीं
दोनो के पीछे छिपी
आर-पार की लड़ाई
सुर्ख़ियों में
बारिश
सुर्ख़ियों में
बर्फ़बारी
सुर्ख़ियों में नहीं
मौसम की साजिश
सुर्खियों में
तापमान
देश का विदेश का
सुर्ख़ियों में नहीं
ताप
भूख की आग का

छप जाते कभी-कभी
सुर्ख़ियों की जगह
कुछ ऐसे भी समाचार
जब और नहीं बचता
कुछ छपने के लिए
पर उतने ही
जितने ऑफिस कॉपी पर
हस्ताक्षर।