भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज का फ़व्वारा-1 / इदरीस मौहम्मद तैयब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं सुबह ही, कोठरी की छत पर बनी
खिड़की से आती
सूरज की किरणों को देखता हूँ
किरणें जो खिड़की की सलाखों से
मुस्कराती हुई आती हैं
सूरज अभी भी बच्चा है
अभी ऊपर आसमान तक नहीं पहुँचा है
जिससे की रोशनी मुझ तक उतर सके
रोशनी की किरणों के साथ
अपनी शिनाख़्त बनाने के अलावा
मैं कर भी क्या सकता हूँ
वक़्त गुज़रने तक ।

रचनाकाल : 26 जनवरी 1979

अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस