भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोच रहा हूँ / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
सोच रहा हूँ
लगता है जैसे साए में अपना ही
गला दबोच रहा हूँ ।
एक नदी
उठते सवाल-सी
कन्धों पर
है झुकी डाल-सी
अपने ही नाख़ूनों से अपनी ही
देह खरोंच रहा हूँ ।
दूर दरख़्तों का
छा जाना
अपने में कुआँ
हो जाना
मुँह पर घिरे अन्धेरे को
बन्दर-हाथों से नोच रहा हूँ ।