भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्री-2 / जया जादवानी
Kavita Kosh से
लेकर अंजुरी में पानी
ख़ुद को देखो तो दिखता है
उसका चेहरा
यूँ मैं अपनी अंजुरी छोड़ती हूँ
वापस नदी में
ख़ुद को ढूंढ़ती हूँ
बहकर बहुत दूर नहीं गई हूंगी
अभी घड़ी भर पहले ज़रा सा
घूँट पिया
अपना मुँह धोया था...।