भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्री की नींद / नीलेश रघुवंशी
Kavita Kosh से
एक छोटे से डाकख़ाने में
वो स्त्री अपनी सीट पर इतनी उदास इतनी अकेली
समय उसके आसपास नहीं होता ऊँघते और झपकियाँ लेते
एक ही ग़लती को दोहराती है बार-बार कंप्यूटर पर
काउंटर पर ठक-ठक की आवाज़
नींद और आलस से बाहर लाती है उसे
वह लिफ़ाफ़े की इबारत और भेजने वाले के
हाथों के कंपन से होती है कोसों दूर
नींद से भरी हुई इस स्त्री को देख
दफ़्तर के लोग पीटते हैं सिर कोसते हैं अपने बीच उसके होने को
घर और दफ़्तर के कभी न ख़त्म होने वाले कामों के बीच
स्त्री की नींद कसमसाती है
सोमवार, 14 जुलाई 2003, भोपाल