भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वभाव-2/ अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हम सब सपेरे है
साँप पालते है और जहर पीते हैं
मौत से खेलते हैं/फिर भी जीते है
मौत !
मौत हमारे इतनी नजदीक है
कि जब जी चाहा
जेब में हाथ डालकर
नोट निकाला
और छूट्टे करा लिये।