भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वाप का मछेरा / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झिलमिलाओ स्वप्न में मेरी सहेली
मैं तुम्हें देखूँ, न देखे पर तुम्हें जग
चहकते हैं प्राण तन में, कुंज में खग
नींद में जागी हुई-सी हो पहेली ।

स्वप्न में ही बस गया संसार मेरा
जग लगे कागज की पुड़िया झाड़-झाँखड़
खींच कर फेंका गया इस ओर काँकड़
मीन सुख का, स्वाप का छाँके मछेरा ।

जग रगण में है पड़ा, पर मैं मगण में
देखना अब हार किसकी, जीत किसकी
जम गयी है फिर वहीं चट्टान खिसकी
नींव से ले शिखर तक गिरि हिले क्षण में ।

एक नीली झील पर तरी श्वेत कम्पित
कौन जल में, और ऊपर रूप बिम्बित ।