भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमने उसूल नहीं रचे / शील

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने उसूल नहीं रचे
उसूलों ने हमें रचा है ।

ऋतुओं ने ज्ञान दिया,
ऐसे जीओ, ऐसे चलो,
अन्धी शास्त्रीयता से —
काँटे उगे — कुचलो ।

मानव-मूल्यों के पाठ,
उसूलों के सबक —
सहेजते रहे
अपने हो के रहे ।

हमने उसूल नहीं रचे
उसूलों ने हमें रचा है ।

पतझर में झरे —
वसन्त में फूले-फले
मौसमों में जीतते रहे जीवन —
उसूल राही रहे ।

दिसम्बर 1988