भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमने देख है / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने देखा है

अश्कों से भीगे चेहरे
गुमसुम-सी, ठहरी-सी निगाहें
पेशानी पर पड़ी सिलवटें
सीने में घुटती सांसें
हमने देखा है
 
मरती-मिटती सभी चाहतें
दरपन-से टूटे सपने
रंग बदलते सारे रिश्ते
बेगानों-से सब अपने
हमने देखा है

भूखी प्यासी झोंपड़ियाँ
मौज उड़ाती मीनारें
छोटा होता जाता इन्सां
ऊँची उठती दीवारें
हमने देखा है