भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमें नहीं मालूम था / प्रयाग शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमें नहीं मालूम था कि हम मिलेंगे एक दिन
पर जब मिल जाते हैं लगता है
तय था हमारा मिलना । यह कविता केवल मनुष्यों
के बारे में नहीं है । हम बैठे रहते हैं गुमसुम
कभी भीतर से अशांत । हम यानी मैं कुछ सीढ़ियाँ
कुछ पेड़, पहाड़, लड़कियाँ कभी आकाश धूप
छत आवाज़ें रात की दिन की ।
जब हम सचमुच मिलते हैं
लगता है तय था हमारा मिलना ।