भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम तो अलबेले मज़दूर / प्रदीप

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम तो अलबेले मज़दूर गज़ब हमारी जादूगरी
जादूगरी भाई जादूगरी गज़ब हमारी जादूगरी
हम तो अलबेले मज़दूर गज़ब हमारी जादूगरी

कहो तो फ़ौरन महल बना दें
पास में बढ़िया बाग़ लगा दें
जहाँ पे छम-छम नाचे सलोनी
कोई छबीली परी राम हो जादूगरी

हम तो अलबेले मज़दूर गज़ब हमारी जादूगरी

हम पत्थर में प्राण जगा दें
हम मिट्टी में जीवन ला दें
नखरे वाली डलिया मोरी
नखरे वाली डलिया मोरी
नखरे वाली डलिया मोरी
बडी गुमान भरी
राम हो जादूगरी

हम तो अलबेले मज़दूर गज़ब हमारी जादूगरी