भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम से पूछो कैसा है वो / नक़्श लायलपुरी
Kavita Kosh से
हम से पूछो कैसा है वो
शेर ग़ज़ल का लगता है वो
उन आँख़ों से मिल कर देख़ो
जिन आँख़ों में रहता है वो
आओ करें उस पेड़ से बातें
जंगल में भी तनहा है वो
चाहें भी तो हाथ न आए
तेज़ हवा का झोंका है वो
आया था जो बनके समंदर
साहिल साहिल प्यासा है वो
दुख़ में भी है चेहरा रौशन
मिट्टी में भी सोना है वो
‘नक़्श’ के बारे में सुनते हैं
रिश्तों का दीवाना है वो