भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम हिरन के साथ हैं / राम सेंगर
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हम हिरन के साथ हैं
वे भेड़ियों के साथ,
थक गए हैं,
मौत के सदमे उठाते ।
सूँघ कर भी आहटें
आसन्न हमले की
ठिठक कर
वहशी दरिन्दे
एकटक देखे ।
हर झपट्टे से
मिलाई आँख
तब दौड़े
बच निकलना
प्राथमिक था
लक्ष्य ले-देके ।
कौन जाने
धर लिए जाएँ कहाँ कब गप्प
जैविकी सम्वेदना में
झिलमिलाते ।
हम हिरन के साथ हैं
वे भेड़ियों के साथ,
थक गए हैं,
मौत के सदमे उठाते ।