भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरेपन का इतिहास / सांवर दइया
Kavita Kosh से
सूखा भीतर तक
तभी तो पीला हुआ
पीला दिखता है
लेकिन पीला था नहीं
और आज भी
पीलेपन में इसके
हरेपन का इतिहास है!