भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरे हृद अभिमान / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
माँ ममता मयी जगत जननी,मुझे दो वरदान ।
ढूंढ रहा मन प्यार तुम्हारा,हरे हृद अभिमान ।
विशालाक्षि हे अष्ट धात्री, स्नेह विनीत अपार
कुंकुम रोली चंदन माला, भरो माँ मुस्कान ।
जग से न्यारी ममता वारी, जगाये मन आस,
लाल चुनरिया ढोला वाली, रीति धरे विधान ।
सकल साधना शंकर प्यारी,अमर करें सुहाग,
संताप हरी माँ आकर देखो,शस्त्र अरि संधान ।
नगर डगर आतंक बढ़ा अब, नर्तन करते शत्रु,
दुर्गा रूप अब धरो भवानी,कष्ट हरो सुजान ।