भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर नोंक चुभती है / वत्सला पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर नोंक
चुभती है
खरकती है
कसकती है
कुछ से बचते है
कुछ से दूर रहते है
कुछ को सहेजते है
सम्भालते है
सावधान भी रहते है
फिर भी चुभ जाती है
दर्द देती है
आँखों में नमी भी
हाँ फिर भी
कहलाती है
सेफ्टीपिन
तार की मुड़ी हुई
करीबी रिश्तों सी...