भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा का विलाप-3 / इदरीस मौहम्मद तैयब
Kavita Kosh से
तुम्हारे और मेरे बीच जवान हसरतों की दुनिया है
और धीरे धीरे सरकता बुढ़ापा
मैं पतझर के चेहरों में उलझा हूँ
और तुम वसन्त के दिल में खिल रही हो ।
रचनाकाल : 21 अगस्त 2005, रोम
अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस