भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाँ अकेला हूँ / अशोक रावत
Kavita Kosh से
हाँ अकेला हूँ मगर इतना नहीं,
तूने शायद गौर से देखा नहीं.
तेरा मन बदला है कैसे मान लूँ,
तूने पत्थर हाथ का फैंका नहीं.
छू न पायें आदमी के हौसले,
आसमाँ इतना कहीं ऊँचा नहीं.
नाव तो तूफ़ान में मेरी भी थी,
पर मेरी हिम्मत कि में डूबा नहीं.
जानता था पत्थरों की ख़्वाहिशें,
पत्थरों को इस लिये पूजा नही.
मैं ज़माने से अलग होता गया,
मैंने अपने आपको बेचा नहीं.