भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाइकू : 6-10 / आसन वासवाणी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

6. आलोचक

लेखक नाकामयाब
बनता है लेकिन आलोचक
नाम का कामयाब

7. दूध वाला

जो खीर पिए सो वीर
एक दूध में पानी है
दूसरा पानी में दूध

8. छड़ा

है शादी की चाह
पर शादी न करने का
दुगुना उत्साह

9. दुकानदार

दुखी दुकानदार है
नब्बे प्रतिशत नफ़ा भी
क़तई नागवार है

10. गुल्ली-डंडे का खिलाड़ी

गुल्ली-डंडे का खेल
रखे ओलिम्पिक में
खुले भाग्य हिन्द के

सिन्धी से अनुवाद : मोहिणी हिंगोराणी