भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिरण्यगर्भ / नाथूराम शर्मा 'शंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख-दाता तू प्रभू मेरा है।
तेरी परम शुद्ध सत्ता में, सब का विशद बसेरा है।
सुख-दाता तू प्रभू मेरा है।
केवल तेरे एक देश ने, घटक प्रकृति का घेरा है।
सुख-दाता तू प्रभू मेरा है।
तू सर्वस्व सकल जीवों को, किस पर प्यार न तेरा है।
सुख-दाता तू प्रभू मेरा है।
दीनबन्धु तेरी प्रभुता का, जड़-मति ‘शंकर’ चेरा है।
सुख-दाता तू प्रभू मेरा है।