भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होली है भाई होली है / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
आज जागो तुम जल्दी बेटा
होली है भाई होली है
एक वर्ष के बाद ही आती
होली है भाई होली है
नाचो कूदो धूम मचाओ
सभी तरह के रंग मंगाओ
होली है भाई होली है
सखा तुम्हारे मिलकर आये
तुमसे होली खेलेंगे
लाये होंगे ये गुलाल जो
तेरे मुख पर मल देंगे
गुंजिया खाओ खास मिठाई
कुल्हड़ में पियो ठंडाई
होली है होली है भाई
खूब खेलना, खाना जी भर
आज न कोई रोकेगा
बहुत प्यार से मिलना सबसे
आज न कोई टोकेगा
आज जगो तुम जल्दी बेटा
होली है भाई होली है