अनामिका अनु / परिचय
परिचय: अनामिका अनु
1 जनवरी 1982 को मुज़फ़्फ़रपुर में जन्मी और केरल में रह रही डाॅ.अनामिका अनु को 'भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार' (2020), राजस्थान पत्रिका वार्षिक सृजनात्मक पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ कवि, प्रथम पुरस्कार, 2021) और रज़ा फेलोशिप (2022) प्राप्त है। इन्हें 2023 का 'महेश अंजुम युवा कविता सम्मान' (केदार न्यास) मिल चुका है।उनके प्रकाशित काव्यसंग्रह का नाम है 'इंजीकरी' (वाणी प्रकाशन,रज़ा फाउंडेशन)है। उन्होंने 'यारेख : प्रेमपत्रों का संकलन' (पेंगुइन रैंडम हाउस,हिन्द पॉकेट बुक्स)का सम्पादन करने के अलावा 'केरल से अनामिका अनु : केरल के कवि और उनकी कविताएँ 'का भी सम्पादन किया है। इनकी किताब 'सिद्धार्थ और गिलहरी' को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है जिसमें के. सच्चिदानंदन की इक्यावन कविताओं का अनुवाद है।
उनकी रचनाओं का अनुवाद पंजाबी,मलयालम, तेलुगू मराठी,नेपाली,उड़िया,गुजराती, असमिया,अंग्रेज़ी,कन्नड़ और बांग्ला में हो चुका है।
वह एमएससी (विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक) और पीएच डी (इंस्पायर अवॉर्ड, डीएसटी) भी हैं। अनामिका अनु की रचनाएँ देशभर के सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं और मीडिया में देखने, पढ़ने और सुनने को मिलती हैं।
सम्पर्क : anuanamika18779@gmail.com
पता:
डाॅ. अनामिका अनु (अनामिका विल्ला) हाउस नंबर 30(A) कावुलेन, श्रीनगर, वल्लाकाडावु त्रिवेंद्रम, केरल पिन : 695008 फोन : 8075845170