भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक वक़्त की बात बताऊँ / वैभव भारतीय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक वक़्त की बात बताऊँ
यादों के घोड़े दौड़ाऊँ
जब मैं भी बच्चा होता था
गणना का कच्चा होता था।

हर साँस का कोई मतलब था
हर दिन इक बढ़िया करतब था
जब नींद पुकारा करती थी
चट-पट बाहों में भरती थी।

जब यारी थी गुड की भेली
मैं मन से खाया करता था
सइकिल के पहिये में भरकर
दुनिया को नचाया करता था।

उस समय अगर तुम मिल जाते
तो क्या बढ़िया मंज़र होता
सब प्रश्न तुम्हारे चुक जाते
उत्तर का भी उत्तर होता।