भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़िया / अवधेश कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिड़िया के छोटे-से दिमाग़ में है सिर्फ़ आज़ादी
चिड़िया के दो छोटे-से पंखों में है सिर्फ़ आज़ादी
चिड़िया की चोंच की छोटी-सी पकड़ में है सिर्फ़ आज़ादी
चिड़िया की छटाँक-भर की देह में है सिर्फ़ आज़ादी

जब पूरी चिड़िया उड़ती है आसमान में
एक पूरी आज़ादी
उड़ती है चिड़िया में