भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़मीं पर गिरा टूटकर आसमांँ से / धर्वेन्द्र सिंह बेदार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़मीं पर गिरा टूटकर आसमांँ से
सितारा जुदा हो गया कहकशांँ से

तेरी बेवफ़ाई नहीं रास आई
चले उठ चले हम तेरे आस्तांँ से

लगी आग दिल में हुआ राख जलकर
धुआँ उठ रहा है जिगर के मकांँ से

मुहब्बत नहीं है कोई चीज़ ऐसी
कि जब दिल ने चाहा खरीदी दुकांँ से

अकेले ही आए थे हम इस जहाँँ में
अकेले ही जाना मु'अय्यन यहाँँ से