भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परिवर्तन / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परिवर्तन की चाह
कर रही है परिवर्तन

जबसे कुर्सी मिली
भूलकर वादे सारे
नव सपने बन गए
पुराने के हत्यारे
झूठ दिखाना सीख
गया फिर मन का दर्पण

सागर में मिल गई
नदी की जबसे घारा
सागर सा हो गया
नदी का पानी खारा
रहा प्यास में कहाँ
नदी का अब आकर्षण

जिनका किया विरोध
उन्हीं को फिर अपनाया
बँटे हुए को बांट-
बांट सबको दिखलाया
खोज लिया परिवर्तन का
फिर से इक साधन