भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाब्लो नेरूदा की छत से / दीपक जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक कवि जिसकी कविता चुम्बक की तरह है
जब कवियों की मैं छतें टाप रहा था
नेरूदा की छत पर मेरी आत्मा ठहर गयी
जैसे मेरी धड़कन ठहर गयी थी
एक हिरणी के प्रेम में।
उस वक्त तुम्हारी कविताओं ने
पीछे से मुझे धक्का दिया
मैंने उसके समीप बिल्कुल समीप महसूसा कि
उसकी गर्म सांसो से ही घूम रही है पृथ्वी
उसके पैरों से प्यार करने को कहा तुमने
क्योंकि मेरे लिए वे चली है
आग पर
हवा में और पानी पर।
मेरी रक्त कणिकाओं में घुल गयी
तुम्हारी कविताओं ने मेरी आत्मा से
बस एक आख़िरी बात कही
यदि मरने से पहले तुम कुछ न बचा सको
तो यह याद रखना मेरे बच्चे कम से कम
अपने हृदय में सबके लिए प्रेम को बचाए रखना।