भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माननीय / अशोक अंजुम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माननीय
आपके आने से
अचानक
कहाँ ग़ायब हो जाता है
शहर का कचरा?
रास्ते नज़र आने लगते हैं
साफ़-सफ़्फ़ाफ़।

माननीय
आपके आने से
भर जाते हैं
अचानक वे गड्ढे भी
जिन्होंने कमजोर कर दी है
इस शहर के साथ-साथ
सैकड़ों - हज़ारों की रीढ़।

माननीय
आपके आने से
अक्सर नखरे दिखाने वाली
बिजली भी
दिखाई देती है
पूरी लय में।

माननीय
हमें नहीं चाहिए
आपके अरबों-खरबों वाले आश्वासन,
आपकी केंचुए की चाल से रेंगती योजनाएँ।
आप तो बस इतना निभाएँ
कि झूठा ही सही
जनता से प्यार निभाते रहें,
गाहे-बगाहे ही सही
हमारे शहर में आते रहें!